कांग्रेस नेता अधीर रंजन को मिली बड़ी राहत, विशेषाधिकार समिति ने रद्द किया निलंबन
नईदिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी आज लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुए। समिति ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए निलंबन को रद्द कर दिया है।
विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुए अधीर रंजन ने लोकसभा में अपने बयानों के लिए खेद जताया। उन्होंने कहा कि कि उनकी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका इरादा कभी नहीं था।रंजन खेद के बाद समिति ने निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। विशेषाधिकार समिति के एक सदस्य ने कहा, "समिति ने लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन को रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव पारित है। यह प्रस्ताव जल्द से जल्द लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा।"
बता दें कि संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर 10 अगस्त को सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन से निलंबित कर दिया गया था उनके मामले को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था।