कांग्रेस नेता दिग्विजय का ऑडियो वायरल, कहा - सत्ता में आए तो जम्मू कश्मीर में 'धारा 370' लागू करेंगे
नईदिल्ली। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह धारा 370 को लेकर एक बयान देकर विवादों में फंस गए है।कांग्रेस नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह केंद्र में कांग्रेस के दोबारा सत्ता में आने पर जम्मू कश्मीर में धारा 370 को दोबारा लागू करने की बात कह रहे है।
@digvijaya_28 telling Pakistani that Congress would reconsider decision of revoking Article 370 once they are in power. Final #ClubHouse pic.twitter.com/aGosQctXbp
— ClubHouse Leaks (created today) (@LeaksClubhouse) June 11, 2021
इस ऑडियो में वह कह रहे है की कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे।दिग्विजय के इस विवादित बयान के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज जमकर हमला बोला। पात्रा ने कहा आज टीवी चैनलों में एक महत्वपूर्ण विषय चल रहा है 'क्लब हाउस'। 'क्लब हाउस' के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह किस प्रकार से बाहर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और किस प्रकार पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं वो हम सभी ने टीवी चैनलों के माध्यम से देखा है।
पुलवामा को दुर्घटना -
ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को RSS की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था।
टूलकिट का हिस्सा -
कुछ दिन पहले टूलकिट का जिक्र किया गया था। ये सारा उस टूलकिट का हिस्सा है।क्लब हाउस में पाकिस्तान का पत्रकार ये सवाल पूछता है कि नरेन्द्र मोदी जी के हटने के बाद भारत की सत्ता कैसी होगी, कश्मीर पॉलिसी कैसी होगी।दिग्विजय जी ऐसे सवाल पर उस पत्रकार को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस की सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी।
एंटी नेशनल क्लब हाउस -
ये पूरी संभावना है कि आज जो दिग्विजय सिंह ने जो कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा। उस पत्रकार से दिग्विजय सिंह या कांग्रेस के बड़े नेता ने ऐसा सवाल पूछने के लिए कहा होगा।ये सभी उस टूलकिट का हिस्सा है।मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने नाम को बदले वो INC को बदलकर ANC (एंटी नेशनल क्लब हाउस) कर दे। ये एक ऐसा क्लब हाउस है जिसमें सारे लोग मोदी जी से घृणा करते-करते आज हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं।
कांग्रेस ने नहीं दी सफाई -
ट्विटर पर केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन और कोरोना के लिए सलाह देने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित किसी अन्य नेता ने अब तक इस मामले में सफाई नहीं दी है। सवाल ये उठता है की क्या ये कांग्रेस की विचारधारा है या सिर्फ दिग्विजय सिंह की। यदि ये सिर्फ दिग्विजय सिंह की मानसिकता है तो कांग्रेस उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही ?