कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राहुल गांधी के खास जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल
नईदिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने से पहले जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
जितिन ने कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में उन्होंने अनुभव किया है कि राष्ट्र के नाम पर कोई राजनीतिक दल है तो वो एकमात्र भाजपा है। उन्होंने कहा कि वह जिस दल में थे, उन्हें यह महसूस होने लगा कि वह लोग राजनीति करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि "राजनीति माध्यम है, दल भी माध्यम है, लेकिन जब हम लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर ऐसी राजनीति का क्या महत्व है।" उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता हूं, मेरा काम बोलेगा। मैं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में 'सबका साथ, सबका विश्वास' और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लिए काम करूंगा।"
G 23 नेताओं में शामिल -
प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज देश ही नहीं अपितु विदेश में भी भारत ने एक अहम मुकाम बनाया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद काफी समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज थे। जितिन उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव और इसे और ज्यादा सजीव बनाने के लिए पत्र लिखा था। प्रसाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आते हैं। ऐसे में पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूत होगी।
भाजपा अध्यक्ष से की मुलाकात -
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।जितिन प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद वह अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे। नड्डा ने पुष्पगुच्छ देकर जितिन प्रसाद का स्वागत किया । इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
पीयूष गोयल ने दिलाई सदस्यता -
इससे पहले, जितिन प्रसाद को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें भाजपा में शामिल कराने की औपचारिकता पूरी की। गोयल ने जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रसाद की बड़ी भूमिका होने वाली है। गोयल ने उत्तर प्रदेश की जनता के हित में जितिन प्रसाद के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने से उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूती मिलेगी।