कांग्रेस नेता ने राहुल को दिलाया याद- आपके पूर्वज नेहरू के समय ही हुई पाक-चीन के मधुर रिश्तों की शुरुआत
नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पाकिस्तान और चीन के बीच प्रगाढ़ होते रिश्तों का मोदी सरकार पर आरोप लगाने के बाद घिर गए है। भाजपा नेता समेत सभी दलों के नेता कांग्रेस सांसद से सवाल पूछ रहे है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का नाम भी जुड़ गया है।
नटवर सिंह का कहना है की पाकिस्तान और चीन के मधुर संबंधों की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू की सरकार के समय ही हो गई थी। उन्होंने मुझे आश्चर्य है कि सरकार की ओर से कोई भी राहुल गांधी को यह याद दिलाने के लिए नहीं उठा कि उन्होंने जो कहा है वह पूरी तरह से सही नहीं है। 1960 के दशक से चीन और पाकिस्तान घनिष्ठ सहयोगी रहे हैं। इसकी शुरुआत उनके परदादा के समय में हुई थी, जो कश्मीर मुद्दे को यूएन में ले गए थे
नटवर सिंह ने आगे कहा, 'अब हम अलग-थलग नहीं हैं। हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और विदेश नीति विफल नहीं है। हमारे पास एक विदेश मंत्री हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन विदेश नीति के मुद्दों से निपटने में बिताया।'
ये है विवाद -
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते समय सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था। उन्होंने कहा था की वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पाकिस्तान और चीन नजदीक आ गए है। गलत नीतियों की वजह से देश को आंतरिक और बाहरी मोर्चों पर खतरे का सामना करना पड़ रहा है।