सुष्मिता देव के इस्तीफे के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व घिरा, वरिष्ठ नेताओं ने उठाए सवाल
नईदिल्ली। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में सवाल खड़े होने लगे है। वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा नेता तक सभी शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठा रहे है। कई नेता यह सवाल अब मुखर होकर उठने लगे हैं कि पार्टी को इस बार पर मंथन करना चाहिए कि युवा नेता कांग्रेस छोडकर क्यों जा रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने हाईकमान पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी आंखें बंद करके आगे बढ़ रही है।कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा - " सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। जब युवा नेता चले जाते हैं तो हम 'बूढ़ों' को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आगे बढ़ती है: आंख अच्छी तरह बंद करके।"
Sushmita Dev
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 16, 2021
Resigns from primary membership of our Party
While young leaders leave we 'oldies' are blamed for our efforts to strengthen it
The Party moves on with :
Eyes Wide Shut
वहीँ पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के सांसद पुत्र कार्ति चिदम्बरम ने कहा कि यह सोचने और विचार करने का विषय है कि पार्टी से आखिर सुष्मिता देव जैसे युवा नेता अलग क्यों हो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से मंथन होना चाहिए।
We need to seriously reflect on why persons like @sushmitadevinc resign from our party @INCIndia No point in being blasé about it.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 16, 2021
दरअसल, पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफ़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुष्मिता देव ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा और पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने अपना ट्विटर बायो बदलकर कांग्रेस की 'पूर्व सदस्य' कर दिया। हालांकि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी है, इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।