कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का विवादित बयान, चीनी वायरस को बताया इंडियन कोरोना
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलानाथ की एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कोरोना को भारतीय कोरोना बता रहे है। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में राजनीतिक तूफान आ गया है।
कमलनाथ ने वायरल वीडियो में कहा - 'दुनिया भर में वायरस की पहचान इंडियन कोरोना' से बन गई है। इसकी शुरुआत चीनी कोरोना से हुई थी। जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है। अब यह भारतीय वेरिएंट कोरोना है। साल 2020 में हम कहते थे चाइनीज कोरोना है. अब भारतीय वेरिएंट आ चुका है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडियन कोरोना से सब डर रहे हैं सारी फ्लाइटें बंद करो। जो छात्र और नौकरी करने वाले थे उनकी एंट्री बंद कर दी है कि यह इंडियन कोरोना ले आएंगे। यह आज अपने देश की पहचान बन गई है। मेरा भारत महान तो छोड़िए मेरा भारत कोविड का बन गया है'
सोशल मीडिया पर ट्रोल -
कमलनाथ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियरों में सभी ओर उनकी आलोचना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मप्र भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ के इस बयान को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा - कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है।
कोरोना' कब से 'इंडियन कोरोना' हो गया -
वहीँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा - " मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि 'कोरोना' कब से 'इंडियन कोरोना' हो गया? चीन से आपकी कुछ विशेष ही मित्रता है कि आप चीन से निकले कोरोना वायरस को अब इंडियन कोरोना कह कर भारत की छवि बदनाम कर रहे हैं।कमलनाथ जी, चीन से दलाली का आपका पुराना इतिहास है, चीन के कोरोना वायरस को इंडियन कोरोना कहने के लिए भी कोई डील हुई है चीन से? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊँचा करने का कार्य कर रहे हैं और कांग्रेसी भारत की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।कांग्रेस की टूल किट में भी मुख्यतः देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की छवि ख़राब करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था। चीन से निकले कोरोना वायरस को इंडियन कोरोना कह कर अपने आलाकमान के आदेश का अक्षरशः पालन करते दिख रहे कमलनाथ जी।
क्या कांग्रेस पार्टी की कथित टूलकिट का हिस्सा -
गौरतलब है की कोरोना संक्रमण के प्रसार की शुरुआत चीन के वुहान शहर में स्थित एक प्रयोगशाला से मानी जाती है है। जिस पर संयुक्त राष्ट्र सहित विश्व के कई विशेषज्ञों ने अपनी सहमति दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों ने भी वहां जाकर संक्रमण के प्रसार के कारणों की जांच की थी। ऐसे में कमलनाथ द्वारा कोरोना को भारतीय कोरोना बताना क्या दर्शाता है ? क्या ये वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास है ? क्या कांग्रेस पार्टी की कथित टूलकिट का ही हिस्सा है ?