राहुल गांधी के दौरे से पहले पुडुचेरी में 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, अल्पमत में आई सरकार

राहुल गांधी के दौरे से पहले पुडुचेरी में 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, अल्पमत में आई सरकार
X

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे से ठीक पहले दो मंत्रियों सहित 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी बुधवार को यहां दौरे पर आने वाले है। वे मई में होने वाले विधानसभा चुनावों का आगाज करेंगे। चुनावों से ठीक पहले हुए इस्तीफों से सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई है। 30 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 15 से घटकर 11 हो गई है

इस्तीफा देने वालों में विधायकों में ए नमस्सिवम, मल्लादी कृष्णा राव, ई थेपयन्थन और ए जॉन कुमार, शामिल है।इसके आलावा पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने के आरोप में विधायक एन धनवेलु को अयोग्य घोषित किया गया है।इस सभी विधायकों के जल्द भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाईं जा रही है।

इन विधायकों के इस्तीफे से मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है। 2016 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां 30 में से 15 सीटें मिली थी। कांग्रेस के अलावा AINRC को 8, AIADMK को 4, DMK को 2 सीटें मिली थीं। भाजपा के यहां तीन विधायक है।




Tags

Next Story