17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, 19 को आएगा परिणाम

17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, 19 को आएगा परिणाम
X

नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गए है। 17 अक्टूबर को मतदान और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में ये निर्णय हुआ।


जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी।24 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 सितंबर तक चलेगी। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा बैठक में अध्यक्ष के नाम पर चर्चा नहीं हुई। हमने इस विषय पर चर्चा की है कि अध्यक्ष पद का चुनाव कब होना चाहिए और उसके लिए क्या-क्या तैयारियां करनी होगी। सारे कांग्रेस वर्कर की भावना है कि राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष बनें।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस ऑनलाइन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बता दें की सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं।

Tags

Next Story