असम में परिणाम से पहले सियासत तेज, कांग्रेस ने सहयोगी दल के विधायकों को भेजा जयपुर

असम में परिणाम से पहले सियासत तेज, कांग्रेस ने सहयोगी दल के विधायकों को भेजा जयपुर
X

गुवाहाटी। विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस ने असम में सहयोगी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया है। शुक्रवार को एआईयूडीएफ के सभी प्रत्याशी फ्लाइट से जयपुर पहुंचे। इसके बाद उन्हें किसी होटल में शिफ्ट कर दिया गया।

इन प्रत्याशियों को मुख्य सचेतक महेश जारी तथा विधायक रफीक खान ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। जानकारी के अनुसार आगामी 2 मई तक सभी प्रत्याशी जयपुर में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को दी है। आगामी दिनों में चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को शिफ्ट कर सकती है। संभावना है कि इसके साथ ही केरल के विधायक प्रत्याशियों को भी चुनाव परिणाम से पहले शिफ्ट किया जा सकता है।

हालांकि इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरीके से सीक्रेट रखा गया है। इंडिगो विमान से करीब 22 लोग जयपुर पहुंचे हैं। इसमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल हैं। असम के चुनाव में 20 सीटों पर एआईयूडीएफ ने कांग्रेस सहयोगी दल के तौर पर उम्मीदवार उतारे थे।

Tags

Next Story