9 राज्यों में तेजी से बढ़ा रहा कोरोना संक्रमण, बंगाल में 24 घंटों में 2486 मरीज मिले
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 21,880 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 21,219 है। जबकि इससे 60 लोगों की मौत हो गई।
सबसे जयादा मरीज केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में मिले। नए मरीजों के मिलने के मामले में बंगाल टॉप पर है, यहाँ बीते 24 घंटे में 2,486 नए केस आए, 6 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां सबसे ज्यादा 27,755 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। नए केस के मामले में अभी बंगाल टॉप पर आ गया है। इससे पहले केरल और महाराष्ट्र टॉप पर थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 31 लाख 71 हजार 653 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 49 हजार 482 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत है।आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 95 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 16 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।