महाराष्ट्र में 6 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, 10 मंत्री और 20 विधायक भी शामिल

महाराष्ट्र में 6 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, 10 मंत्री और 20 विधायक भी शामिल
X

नईदिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होता जा रहा है। मुंबई समेत पूरे राज्य में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नए साल के पहले दिन यहां 6347 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 451 लोग ठीक हुए और मरीज की मौत भी हुई। इससे पहले मुंबई में शुक्रवार को 5631 मामले सामने आए थे। यहां फिलहाल 22,334 मरीजों का इलाज चल रहा है और 7,50,158 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

कोरोना ने फ़िल्मी हस्तियों, आमजनों के साथ कई नेताओं को भी जकड़ में ले लिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया की 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने सभी राज्य्वासियों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री ने ये बात भीमा कोरेगांव युद्ध के स्मारक विजय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यहां पत्रकारों से चर्चा में कही।

उन्होंने कहा की कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि राज्य में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हमें अपने विधानसभा सत्र को केवल पांच दिनों के लिए कम करना पड़ा। इतना छोटा शीतकालीन सत्र रखने के बावजूद हमने 20 से अधिक विधायकों और सरकार के 10 मंत्रियों को कोविड-19 से संक्रमित होते देखा है।

Tags

Next Story