देश में कोरोना के 48,786 नए मरीज, केरल में फिर बढ़े संक्रमित
नईदिल्ली।देश में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार कम होती जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नए मरीज सामने आए है। वहीँ 61,588 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।988 मरीजों की जान चली गई। आज लगातार 49वें दिन स्वस्थ होने वाले नए मरीजों के मिलने की संख्या अधिक रही है। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,083 की कमी आई है।देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.72 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गयी है।
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के अन्य राज्यों में जहां मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, वहीँ केरल में नए संक्रमितों का आंकड़े बढ़ने लगे है। यहाँ पिछले दो दिनों से 13 हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहें है। मंत्रालय ने कह की देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 2.64 प्रतिशत है जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 2.54 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कुल 19,21,450 परीक्षण किए गए। देश ने अब तक 41,20,21,494 टेस्ट किए हैं।