देश में सामने आया कोरोना का नया "AP स्ट्रेन" 15 गुना ज्यादा खतरनाक
नईदिल्ली/वेब डेस्क। देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक नया वेरिएंट सामने आया है। इसकी खोज आंध्र प्रदेश में हुई है, इसलिए इसे एपी स्ट्रेन नाम दिया गया है। वहीँ वैज्ञानिक भाषा में इसका नाम N440K वैरिएंट है। इसकी खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने की है। बताया जा रहा है की ये वेरिएंट अब तक मिले अन्य वेरियंट्स की तुलना में 15 गुना ज्यादा प्रभावी है। इसकी वजह से 3 से 4 दिन में ही लोग बीमार हो जा रहे हैं।
Lineages with #N440K are NOT the dominant ones in the second wave of #Covid19inIndia. While N440K was a indeed mutation of concern in South India during and after the first wave, current data shows that it is essentially replaced by new VoCs such as #B1617 and #B117 pic.twitter.com/3mbjLNijny
— Divya Tej Sowpati (@TejSowpati) May 3, 2021
बताया जा रहा है की ये स्ट्रेन अन्य की अपेक्षा जल्दी विकसित हो रहा है। इसका इनक्यूबेशन पीरियड और बीमारी फैलाने की समयसीमा भी कम है। इस स्ट्रेन से ग्रसित होने वाले 3 से 4 दिन में ही गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं। वैज्ञानिक भी अभी इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दें पा रहें है। ये वायरस युवाओं के साथ -साथ सेहत का ख्याल रखने वालों को भी संक्रमित कर रहा है। साथ ही मजबूत इम्युनिटी वाले भी इससे प्रभावित हो रहें है।
N440K variant of SARS-CoV-2 is diminishing and likely to disapear soon. pic.twitter.com/Su13gflHqs
— Rakesh K Mishra (@3RakeshMishra) May 3, 2021