देश में कोरोना के 1.31 लाख नए मामले, 780 लोगों की मौत
नईदिल्ली। देश भर में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाने के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, मप्र सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू सहित अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।आज लगातार तीसरे दिन रिकार्ड सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 31 हजार 968 नए मरीज सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,60,542 हो गई है।
इसके साथ ही देश में 780 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,67,642 तक पहुंच गई है। देश में 9,79,608 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,19,13,292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 91.21 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 08 अप्रैल को 13,64,205 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 25,40,41,584 टेस्ट किए जा चुके हैं।