24 घंटों में कोरोना के 3545 नए मरीज, 27 संक्रमितों की मौत

24 घंटों में कोरोना के 3545 नए मरीज, 27 संक्रमितों की मौत
X

नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 3,545 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,549 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 51 हजार 248 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19 हजार, 688 है। दैनिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत है।आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.65 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 98 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

24 घंटे में 16.59 लाख टीके लगे -

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 189 करोड़ 81 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 16. 59 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 18.81 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

Tags

Next Story