कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल, 24 घंटों में 2.82 लाख से अधिक नए मरीज
X
By - स्वदेश डेस्क |19 Jan 2022 11:30 AM IST
नईदिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 82 हजार 970 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 88 हजार, 157 है। इस दौरान 441 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 55 लाख, 83 हजार, 39 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.88 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख, 31 हजार हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 15.13 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18.69 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 74 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
Next Story