कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 7 माह बाद 6 हजार से अधिक मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 7 माह बाद 6 हजार से अधिक मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फ़ी तेजी से बढ़ोत्तरी होने लगी।रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़ों ने आमजनों के साथ शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में देश में 6050 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर 12 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 303 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,334 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,78,533 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.25 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Tags

Next Story