भारत में 3 दिन से कम हो रहे कोरोना मरीज, दिल्ली-मुंबई से राहत, राजस्थान-मध्य प्रदेश ने बढ़ाई टेंशन

भारत में 3 दिन से कम हो रहे कोरोना मरीज, दिल्ली-मुंबई से राहत, राजस्थान-मध्य प्रदेश ने बढ़ाई टेंशन
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देश में 12,380 तक पहुंच गई है। 414 लोगों की जान जा चुकी है तो 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि लगातार तीन दिन से नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मुंबई, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी से राहत मिली है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मरीजों ने टेंशन बढ़ा दी है।

देश में मंगलवार को 1211 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले तो वहीं बुधवार को केवल 1076 नए मरीज सामने आए। पिछले 12 घंटों में केवल 447 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे भारत में कोरोना केस का कर्व अब नीचे की ओर मुड़ना शुरू हो गया है। यदि यह ट्रेंड जारी रहा तो जल्द ही कोरोना को काबू किया जा सकता है।

राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस का एक बड़ा केंद्र रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी है। 13 अप्रैल को यहां 356 मरीज सामने आए थे तो 14 अप्रैल को केवल 51 संक्रमित ही मिले। 15 अप्रैल को यह संख्या 17 तक सिमट गई तो पिछले 12 घंटे में यहां एक भी केस सामने नहीं आया है।

देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई में हैं। यहां अब तक 2916 केस मिले हैं और 187 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में बुधवार को 232 नए मामले सामने आए और मुंबई में 140 नए मरीज मिले। एक दिन में इतने मरीजों का आंकड़ा अब भी चिंता में डालने वाला है, लेकिन यह जानकर आपको राहत मिलेगी कि यह पिछले छह दिनों में सबसे कम है। पिछले 12 घंटों में राज्य में केवल 20 नए मरीज मिले हैं।

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का एक मामला सामने आया जबकि सात संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। हालांक पिछले 12 घंटों में यहा 5 नए मामले सामने आए हैं और कुल केसों की संख्या बढकर 388 हो गई है। राज्य में फिलहाल 97,464 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 96,942 लोग अपने घरों में आइसोलेशन में हैं और 522 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में हैं। इसके अलावा 86 लोगों को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तमिलनाडु में बुधवार को 38 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,242 हो गई। हालांकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या महज 1.1 प्रतिशत है। राज्य में सामने आए 38 ताजा मामलों में से 34 या तो पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात से लौटे थे अथवा ऐसे लोगों के संपर्क में आए थे। इसके साथ ही तब्लीगी जमात से जुड़े पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,113 हो गई है। राज्य में आज 37 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 118 हो गई।

कई राज्यों में जहां कोरोना की रफ्तार सुस्त होती दिख रही है तो राजस्थान और मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है। यहां अब तक 987 लोगो संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को राज्य में 197 मरीज सामने आए थे तो मंगलवार को 126 नए मरीज मिले थे तो सोमवार को केवल 52 मरीज सामने आए थे।

इसी तरह राजस्थान में भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, खासकर जयपुर एक बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। राजस्थान कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है। जयपुर में 483 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। बुधवार को राजस्थान में 29 नए मामले सामने आए थे तो कल से अब तक 25 नए मरीज मिल चुके हैं। 14 अप्रैल को यहां 48 नए मामले सामने आए थे तो 13 को 11 नए केस आए थे।

Tags

Next Story