कोरोना रिकवरी रेट में आया सुधार, 24 घंटों में 81.90 से बढ़कर 82.15 प्रतिशत हुआ

कोरोना रिकवरी रेट में आया सुधार,  24 घंटों में  81.90 से बढ़कर 82.15 प्रतिशत हुआ
X
24 घंटों में 4 लाख से अधिक नए मरीज मिले

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले लगातार चौथे दिन भी चार लाख से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख,03 हजार,738 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4 हजार, 092 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3 लाख,86 हजार,444 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़,22 लाख,96 हजार,414 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 लाख,42 हजार,362 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख,36 हजार,648 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 1 करोड़,83 लााख,17 हजार ,404 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 81.90 प्रतिशत से बढ़कर 82.15 प्रतिशत हो गया है।

केंद्र ने राज्यों को दिए 17.56 करोड़ डोज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को टीके की कुल 17.56 करोड़ खुराक निशुल्क भेजी है। इसमें से राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों ने 16.83 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए हैं। बाकी 72 लाख डोज अब भी राज्यों के पास मौजूद हैं। सरकार के अनुसार 46.61 लाख वैक्सीन की डोज अगले तीन दिन में राज्यों को मिलेंगी। बता दें कि देश में टीकाकरण का तीसरा चरण भी शुरू हुआ चुका है जिसमें 18-44 साल के लोग भी टीका लगवा रहे हैं। इसके लिए लोगों को कोविन एप या आरोग्य एप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

Tags

Next Story