देश में बीते 24 घंटों में 43 हजार, 263 नए मरीज, केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

देश में बीते 24 घंटों में 43 हजार, 263 नए मरीज, केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले एकबार फिर तेजी से बढ़े हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 43 हजार, 263 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें 30 हजार 136 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 181 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 338 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 40 हजार, 567 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.38 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 31 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अबतक कुल चार लाख, 41 हजार, 749 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख, 93 हजार, 614 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 23 लाख, 04 हजार 618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट जस का तस बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 53.68 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक 71 करोड़,65 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Tags

Next Story