देश में टीकाकरण का नया रिकार्ड, एक दिन में 1.33 करोड़ डोज लगे
X
By - स्वदेश डेस्क |1 Sept 2021 11:45 AM IST
नईदिल्ली। देश में मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया गया । पिछले 24 घंटे में 1.33 करोड़ टीके लगाए गए। एक दिन में लगाए जाने वाले टीके का यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार दूसरा दिन रहा जब एक ही दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। हालांकि देर रात तक टीके का आंकड़ा बढ़कर 1.33 के पार पहुंच गया, जो अबतक का सबसे अधिक संख्या राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को अबतक 64.51 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के पास 5.21 करोड़ टीके उपलब्ध हैं।
Next Story