1 मई से दिल्ली, मप्र सहित कई राज्यों में 18 से अधिक उम्र वालों को नहीं लगेगा टीका

1 मई से दिल्ली, मप्र सहित कई राज्यों में 18 से अधिक उम्र वालों को नहीं लगेगा टीका
X

नईदिल्ली। देश भर में जारी कोरोना आपदा के खिलाफ संजीवनी मानी जा रही वैक्सीन का तीसरा चरण कल 1 मई से शुरू होगा। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसे लेकर युवाओं में भी बेहद उत्साह है। केंद्र की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 2.45 करोड़ युवाओं ने आरोग्य सेतु और कोविन एप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वहीँ कई राज्य वैक्सीन की कमी के चलते एक मई से इसकी शुरुआत नहीं कर पाऐंगे।

महाराष्ट्र, दिल्ली, मप्र, आंध्र प्रदेश, समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी के कारण इस अभियान को 1 मई से शुरू करने में असमर्थता जाहिर की है। इन राज्यों की तरफ से कहा गया है कि वैक्सीन की कमी और पूरी तैयारी नहीं होने के की वजह से 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण रोका जा रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसकी जह बताते हुए कहा18 साल से ऊपर के नौजवानों को वैक्सीन लगाने का अभियान प्रारंभ होना था, इसके लिए मध्यप्रदेश ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के लिए संबंधित कंपनियों को खरीदी के ऑर्डर दिये थे, लेकिन दोनों कंपनियों से बात करने पर यह पता चला है कि एक तारीख को वे हमें वैक्सीन नहीं दे पायेंगे। इसलिए 1 मई से वैक्सीनेशन का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है। दो से तीन दिन में कोविशील्ड वैक्सीन के डोज प्राप्त हो जाएंगे। जिसके बाद 18 साल से अधिल उम्र वालों का वैक्सीनशन कार्यक्रम शुरू होगा। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों से भीड़ ना लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा की वैक्सीन के डोज मिलते ही हम टीकाकरण शुरू करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में वैक्सीन की कमी की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा की टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर वालों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले टीका लगाया जाए।



Tags

Next Story