श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का होगा नार्को टेस्ट, खुलेंगे हत्या से जुड़े कई बड़े राज

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का होगा नार्को टेस्ट, खुलेंगे हत्या से जुड़े कई बड़े राज
X
साकेत कोर्ट ने दी आफताब का नार्को टेस्ट करने की अनुमति

नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार आफ़ताब गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार रात पुलिस उसे क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए उसके फ़्लैट पर ले गई थी। उसकी किचन से खून के धब्बे मिले है। डीएनए टेस्ट कराने के लिए श्रद्धा के पिता को दिल्ली बुलाया जा सकता है। इस दौरान उससे वारदात को अंजाम देने से जुडी सभी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई लेकिन वह बार -बार बयान बदलकर गुमराह करता रहा। अब पुलिस उसका नार्को टेस्ट कराकर सच्चाई जानने की कोशिश करेगी। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने आरोपित आफताब का नार्को टेस्ट करने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए उसका नार्को टेस्ट कराना जरूरी है ताकि मामले की तहकीकात ठीक से हो सके। पुलिस का मानना है की इस अपराध में आफ़ताब का किसी और ने भी साथ दिया है। जिसका नाम वह छिपा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है की अब तक आफ़ताब के परिवार से कोई करीबी सामने नहीं आया है और नहीं वह अपने परिवार की कोई जानकारी दे रहा है।

ऐसे नार्को टेस्ट के जरिए कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है। बता दें की श्रद्धा आफताब के साथ लिव इन में रहती थी। श्रद्धा के शादी की जिद करने पर आफताब ने उसकी हत्या कर करीब तीस टुकड़े कर दिए थे। उसके शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा हुआ था। वो शव के अंगों को ले जाकर अलग-अलग स्थान पर फेंकता था। पुलिस ने आफताब के जरिए श्रद्धा के कई अंगों को बरामद किया है।

Tags

Next Story