खत्म हुआ इंतजार, देश में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना टीका, हाईलेवल बैठक में फैसला

खत्म हुआ इंतजार, देश में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना टीका, हाईलेवल बैठक में फैसला
X

नईदिल्ली। देश में लंबे समय से कोरोना वैक्सीन का हो रहा इंतजार अब समाप्त हो गया है। सरकार 16 जनवरी से देश भर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके तहत पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाईं जाएगी। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में 27 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसमें दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र एवं तीसरे चरण में गंभीर बीमारी से परेशान 50 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाईं जाएगी।

प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में आज राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया की लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू आदि आगामी त्यौहारों को देखते हुए 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा।

ऐसे होगा वैक्सीनेशन -

  • वैक्सीन के दो डोज दिए जायेंगे।
  • दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर् होगा।
  • दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा।
  • दोनों डोज लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी तैयार होगी।
    दो वैक्सीनों को मिली अनुमति
  • ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दो टीकों को दी मंजूरी।
  • भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और एसआईआई की कोविशील्ड लगाई जाएंगी।
  • दोनों वैक्सीनों के डोज ट्रायल में में 70 फीसदी प्रभावी रहें।

ऐसे पहुंचेगी वैक्सीन -

  • वैक्सीन पहुंचाने के 41 एयरपोर्ट्स का चयन किया गया है।
  • उत्तरी भारत में दिल्ली को मिनी हब बनाया गया है।
  • दक्षिण भारत में चेन्नई और हैदराबाद को मिनी हब बनाया गया है।
  • पूर्वी क्षेत्र में गुवाहाटी और कोलकाता को मिनी हब बनाया गया है।
  • गुवाहाटी से पूर्वोत्तर राज्यों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।


Tags

Next Story