बीते 24 घंटों में 1 करोड़ से अधिक डोज लगे, 26 हजार, 115 नए मरीज सामने आए
नईदिल्ली। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 81 करोड़, 85 लाख खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में ही एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक 79 करोड़, 74 लाख खुराक मुहैया कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अब भी पांच करोड़, 34 लाख खुराक उपलब्ध है। इसके साथ केन्द्र सरकार ने टीके की 33 लाख और डोज राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजी है।
वहीं देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के साथ रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 34 हजार 469 है। उधर, मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 26 हजार, 115 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार 692 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 92 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना ने कुल 252 लोगों की जान ली।