दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट
जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। दक्षिण अफ्रीका के NICD (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की देश तकनीकी रूप से कोरोना की तीसरी लहर में प्रवेश कर चुका है।
SA technically entered the 3rd wave today as the national 7-day moving average incidence (5959 cases) now exceeds the new wave threshold as defined by the Ministerial Advisory Committee.
— NICD (@nicd_sa) June 10, 2021
संस्थान ने ट्वीट कर कहा- "दक्षिण अफ्रीका तकनीकी रूप से तीसरी लहर में प्रवेश कर गया क्योंकि पिछले 7 दिनों में औसत केस (5959 मामले) सामने आए। अब नए मामले तीसरे लहर के तौर पर देख रहे हैं।"
संस्थान ने देश भर में 9 हजार 149 नए मामले दर्ज किए। साऊथ अफ्रीका देश के नौ राज्यों में से, गौतेंग में रोजाना 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर 1,722,086 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 57,410 पहुंच गई है। पॉजिटिव संक्रमण दर 15.7 प्रतिशत है, यह लगातार बढ़ रही हैI। संस्थान ने बताया की देश के आर्थिक केंद्र जोहान्सबर्ग और प्रशासनिक राजधानी प्रिटोरिया वाले गौतेंग प्रांत में सर्वाधिक मामले सामने आए है। कोरोना की बढ़ती तीसरी लहर को देखते हुए साउथ अफ्रीकन सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया।