Ravindra Jadeja:: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, पत्नी ने शेयर कीं तस्वीरें...

X
By - Swadesh Digital |5 Sept 2024 10:37 AM
Reading Time: राजकोट: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनकर राजनीति में एंट्री ली है। इस बात की जानकारी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा, जो जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं, ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।
कुछ ही दिन पहले जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रीवाबा के साथ कई बार प्रचार किया है और चुनावों के दौरान भाजपा के लिए प्रचार करते हुए कई रोड शो में भाग लेते हुए देखे गए हैं।
🪷 #SadasyataAbhiyaan2024 pic.twitter.com/he0QhsimNK
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024
Next Story