Nagpur Violence: नागपुर में हिंसा के 6 दिन बाद हटा पूरी तरह कर्फ्यू, पुलिस की चौकसी रहेगी जारी

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पिछले दिनों मचे बवाल के बाद आज शहर से पूरी तरह कर्फ्यू हटा लिया गया है 6 दिन पहले हिंसा की घटना के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके अलावा 22 मार्च को ही कई इलाकों में पहले की तरह स्थिति सामान्य हो गई है।
आज पुलिस ने इन इलाकों से हटा दिया कर्फ़्यू
आपको जानकारी देते चलें कि, आज रविवार को नागपुर हिंसा मामले पर बैठे रखी गई थी इसके बाद पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने रविवार को दोपहर 3 बजे से बाकी बचे कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस थाना इलाकों से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया। वहीं पर इससे पहले पुलिस प्रशासन ने पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामवाड़ा जबकि 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों कर्फ्यू हटा लिया गया था।
पुलिस की रहेगी तैनाती
भले नागपुर के कई इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन पुलिस प्रशासन की तैनाती और सतर्कता अभी भी जारी रहेगी। आने वाले त्योहारों के दौरान फिर से दंगा भड़क सकता है इसके लिए पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। बता दें कि, छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने 17 मार्च को पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया था। इस दौरान नागपुर में हरे रंग का कपड़ा जलाया गया। इस लेकर विवाद हो गया, जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।