चक्रवाती तूफान यास तेजी से बढ़ने लगा, बंगाल-ओडिशा में शुरू हुई बारिश
कोलकाता। चक्रवाती तूफान यास तेजी से पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने लगा है। अलीपुर मौसम विभाग क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि सबसे पहले पूर्व मेदिनीपुर के समुद्र तट से तूफान के टकराने की आशंका है। उस समय इसकी गति 145 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल आए चक्रवात अम्फन की तुलना में नया तूफान अधिक घातक हो सकता है। अगले 12 घंटे के दौरान चक्रवात की ताकत और अधिक बढ़ेगी। इधर कोलकाता हावड़ा, हुगली, पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बुधवार सुबह से ही भारी बारिश की संभावना है। चक्रवात की वजह से समुद्र का जल स्तर 20 मीटर ऊपर तक उठ सकता है, जो सबसे घातक हो सकता है। 27 मई तक इसका असर रहेगा। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य सचिवालय नवान्न और अन्य संबंधित जगहों पर कंट्रोल रूम खोल दिए गए हैं, जहां से पूरी परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।