अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा, इन...नौकरियों में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा, इन...नौकरियों में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती नियमों में किए गए बदलाव के बाद देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। इसी बीच गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों को अपने मंत्रालय में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है।

गृह मंत्रालय अग्निपथ योजना के तहत सेवाएं देने वाले अग्निवीरों को सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है। इसके साथ ही आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष की छूट देने का भी ऐलान किया है।

रक्षा मंत्रालय ने की घोषणा -

वहीँ रक्षा मंत्रालय ने इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों की नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा की है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद सस्ता लोन दिया जाएगा एवं सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा की अग्निपथ के तहत सेवा देने वाले नौजवान आजीवन अग्निवीर कहलाएंगे। उनकी ट्रेनिंग क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Tags

Next Story