खुलासा : केजरीवाल ने कोरोना काल में आवश्यकता से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन मांगी
नईदिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार ने जरूरत से अधिक ऑक्सीजन की मांग की थी। कोर्ट द्वारा बनाई गई ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।इस रिपोर्ट के अनुसार देश में जब ऑक्सीजन की किल्ल्त थी। उस समय आवश्यकता से 4 गुना अधिक ऑक्सीजन की मांग की थी। जिसके कारण 12 राज्यों की सप्लाई पर असर पड़ा।
If you have any shame left @ArvindKejriwal, hold one of your PCs now & apologise to the nation for inflating oxygen need BY FOUR TIMES during second wave!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 25, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने बीते महीने ये कमिटी गठित की थी। इस कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया की दूसरी लहर के समय दिल्ली ने 1,140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की डिमांड की थी। दिल्ली में उस समय जितने बेड थे, उसके हिसाब से महज 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आबश्यकता थी।
गंभीर ने निशाना साधा -
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा केजरीवाल में शर्म बची हो तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।