CM केजरीवाल के लिए 25 जून होगी फैसले की तारीख, हाई कोर्ट बताएगा जेल के बाहर आना है या...
CM केजरीवाल के लिए 25 जून होगी फैसले की तारीख, हाई कोर्ट बताएगा जेल के बाहर आना है या...
दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल के बाहर आएंगे या नहीं इसका फैसला दिल्ली हाई कोर्ट 25 जून को सुनाएगा। यह मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए फैसले की तारीख साबित होगी। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। इसके खिलाफ ईडी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाई कोर्ट ने फैसले तक सीएम केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगा दिया था।
हाई कोर्ट द्वारा स्टे लगाने के कारण सीएम केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को हाई कोर्ट का आदेश आने तक इन्तजार करने के लिए कहा था। दिल्ली हाई कोर्ट 25 जून को दोपहर ढ़ाई बजे फैसला सुनाएगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। तब से वे तिहाड़ जेल में हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें अस्थाई जमानत मिली थी। इसके बाद वे वापस तिहाड़ जेल चले गए थे। ट्रायल कोर्ट ने एक लाख रुपए के वारंट और कुछ शर्तों पर सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी। ईडी का कहना था कि, उन्हें अदालत में पक्ष रखने का मौका नहीं मिला।