दिल्ली न्यूज़: एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, पुलिस हुई अलर्ट

Cartridge found in flight coming from Dubai to Delhi
X

Cartridge found in flight coming from Dubai to Delhi 

Cartridge found in flight coming from Dubai to Delhi : दुबई से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट AI916 के एक सीट की जेब से एक कारतूस मिला। यह घटना तब सामने आई जब सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतर चुके थे। इसके बाद मुस्तैदी दिखाते हुए फ्लाइट के स्टाफ ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। बाद में मामले की शिकायत पुलिस से की गई। फिलहाल एयरपोर्ट पुलिस लेकर पूरी दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता शनिवार को बताया कि, बीते 27 अक्तूबर 2024 को दुबई से दिल्ली में उतरने के बाद हमारी उड़ान आई-916 की एक सीट की जेब में एक गोला-बारूद कारतूस पाया गया था। इसके बाद सबसे पहले सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतारे गए। एयर इंडिया द्वारा सख्ती से पालन करते हुए तुरंत हवाईअड्डा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारतूस की खोज फ्लाइट के रूटीन चेक किये जाने के दौरान हुई। फ्लाइट के लैंड होने और सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया, तभी सीट की जेब में एक कारतूस मिला। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसका उद्देश्य क्या था।

फ्लाइट में यात्रा करने वाले लोगों ने कहा कि, इस घटना ने एयरलाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमान में कारतूस जैसी संदिग्ध वस्तु का पाया जाना चिंताजनक है, क्योंकि यह न सिर्फ यात्रियों बल्कि पूरे विमान की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। लोगों ने कहा कि हवाई अड्डों और विमानों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


Tags

Next Story