Delhi Air Pollution: दिल्ली में हर दिन बिगड़ रहा प्रदूषण स्तर, आनंद विहार में पहुंचा 334, जानें आज का AQI
Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution : नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन प्रदूषण का स्टार बिगड़ता जा रहा है। 19 अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। सुबह सात बजे AIIMS एरिया में AQI 253 तो आनंद विहार में AQI 334 पर पहुंच गया है। एम्स क्षेत्र के पास धुंध की एक पतली परत दिखाई दे रही है।
कहां- कितना AQI
अक्षरधाम और आस-पास के क्षेत्रों में भी धुंध की एक परत छाई है, यहां के क्षेत्र का AQI बढ़कर 334 हो गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार भीकाजी कामा प्लेस का AQI गिरकर 273 और आईटीओ क्षेत्र में AQI गिरकर 226 पर पहुंचा, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है, जो इस प्रकार हैं :-
स्टेज I - 'खराब' (AQI 201-300)
स्टेज II - 'बहुत खराब' (AQI 301-400)
स्टेज III - 'गंभीर' (AQI 401-450)
स्टेज IV - 'गंभीर प्लस' (AQI >450)
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार को उठाने चाहिए कदम
दिल्ली निवासियों का कहना है कि, दिल्ली के लोगों को सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करना चाहिए। इससे प्रदूषण कम करने में बहुत मदद मिलेगी और हम सभी स्वस्थ रहेंगे। वहीं दूसरे निवासी ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रदूषण बढ़ गया है, जिससे बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं। सरकार को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, कल (18 अक्टूबर) कुछ इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में मापा गया था। दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, परिवहन से होने वाला उत्सर्जन दिल्ली के वायु प्रदूषण का लगभग 19.2 प्रतिशत है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना भी बढ़ते प्रदूषण की मुख्य वजह मानी जा रही है।
यहां देखिए 18 अक्टूबर का AQI
अलीपुर - 261
अशोक विहार - 276
आया नगर 251
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज- 227
द्वारका सेक्टर-8 - 339
आईजीआई एयरपोर्ट- 280
दिलशाद गार्डन- 202
आईटीओ -195
जहांगीरपुरी - 343
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम- 218
मुंडका- 370
द्वारका एनएसआईटी - 262
नजफगढ़- 192
नरेला - 281
नेहरू नगर - 261
नॉर्थ कैंपस - 242
ओखला फेस-2 - 290
पटपड़गंज - 322
पंजाबी बाग - 289
पूसा DPCC - 214
पूसा IMD - 214
आरके पुरम - 266
रोहिणी - 315
शादीपुर - 315
सिरीफोर्ट - 252
सोनिया विहार - 268
अरबिंदो मार्ग - 206
विवेक विहार - 285
वजीरपुर - 323