Bomb Treat: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिले डरावने मेल, DPS सहित 6 विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी दिल्ली के स्कूलों को फिर डरावने ईमेल मिले हैं। दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 4.30 बजे में पहला कॉल आया था। जिसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस और अग्निगमन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फोन कॉल और ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है।
इन 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
इस बार 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसमें साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग, वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल रोहिणी, भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल और डीपीएस अमर कॉलोनी स्कूल शामिल है। मेल में कहा गया कि आप लोगों बच्चों के बैग चेक नहीं करते, बिल्डिंग को उड़ाने के लिए यह बम पर्याप्त है। इसके अलावा मेल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग और खेल दिवस का भी जिक्र है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली धमकी
दिल्ली पब्लिक स्कूल के गार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि "मुझे सुबह 7.20 बजे संदेश मिला जिसके बाद हमने बच्चों के साथ स्कूल आने वाले अभिभावकों से वापस लौटने को कहा। स्कूल प्रशासन ने घोषणा की थी कि स्कूल में कोई बच्चा प्रवेश नहीं करेगा सबको पेरेंट्स के साथ वापस भेज दीजिए। कुछ बच्चें स्कूल के अंदर आ गए थे जिन्हें फिर बाहर निकाला गया।"
कैम्ब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल ने दी ये जानकारी
कैम्ब्रिज स्कूल श्रीनिवासपुरी की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने कहा, "मैं नियमित रूप से मेल चेक करते हैं। मैंने सुबह करीब 5.50 बजे पुलिस को इस धमकी भरे मेल के बारे में सूचित किया। पुलिस ने सक्रियता से काम किया। दिल्ली पुलिस ने हमें जांच के बारे में आश्वस्त किया। सभी पेरेंट्स को मैसेज देने के बाद स्कूल को ऑनलाइन शिफ्ट किया गया।"
29 नवंबर को भी दी गई धमकी
इससे पहले पिछले महीने 29 नवंबर को भी दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि पुलिस की जांच में कुछ न मिलने के कारण इस धमकी को भी झूठी धमकी करार दी गई थी।