Lucknow: सर्जरी के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर पर गिरेगी गाज, उप मुख्यमंत्री ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने के दिए निर्देश...

सर्जरी के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर पर गिरेगी गाज, उप मुख्यमंत्री ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने के दिए निर्देश...
X
Lucknow: रिश्वत मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने शुरू की कार्रवाई l

Lucknow: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात सर्जन पर रिश्वत लेकर इलाज करने के गंभीर आरोप लगे हैं। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी व सर्जरी के लिए रिश्वत, भ्रष्टाचार करने तथा जनहित के कार्यों में कर्तव्यहीनता व लापरवाही किये जाने की शिकायत मिली है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू की है।

शुरुआती जांच में विभाग की छवि धूमिल करने जैसे गंभीर कृत्य हेतु सर्जन डॉ.देवेन्द्र कुमार दोषी पाये गये हैं। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही उन्हें मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सहारनपुर मण्डल से सम्बद्ध कर आरोप-पत्र दिये जाने की भी संस्तुति की गई है।

Tags

Next Story