Kerala: धनतेरस के दिन टेंपल फेस्टिवल में बड़ा हादसा, आतिशबाजी के दौरान 150 लोग जख्मी, 8 की हालत गंभीर
धनतेरस की सुबह केरल के नीलेश्वर के लोगों के लिए अच्छी नहीं रही। केरल के कासरगोड के इस नीलेश्वर क्षेत्र में बनी एक मंदिर में आतिशबाजी करते समय जोरदार धमाका हुआ, जिसमें करीब 150 लोग जख्मी हो गए। जिसमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कुलीचु थोट्टम रिचुअल के लोगों का जमवाड़ा इस मंदिर में था। इस टेंपल फेस्टिवल में आतिशबाजी भी की जा रही थी, जिसकी चिंगारी पास के ही पटाखे स्टोरेज तक पहुंची और जहां आग लगने से ब्लास्ट हो गया। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता लग पाया है।
घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर कलेक्टर और अन्य जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी पहुंचे हैं। उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने दी ये जानकारी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि "अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी। इस बीच, रात 12.30 बजे अचानक से स्टोरेज में बड़ा धमाका हुआ। वहां एक के बाद एक सभी पटाखे जलने लगे। धीरे धीरे स्टोरेज में भीषण आग लग गई। उस वक्त वहां भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी। भीड़ में ही लोग इस आग का वीडियो बनाने लगे। आग इतनी भीषण थी कि पलभर में 150 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। "