बजट में हीरा हुआ सस्ता, छाता हुआ महंगा, जानिए किस वस्तु की कीमत बढ़ी, किसकी घटी
नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद में पेश कर दिया। सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट को डिजिटल फॉर्म में पेश करते हुये नौकरी, घर, किसान, रक्षा, व्यापार और क्रिप्टो सहित कई क्षेत्रों के लिये बड़े ऐलान किये। उन्होंने इस बजट को अगले 25 साल का 'ब्लू-प्रिंट' बताया है, जिसमें 60 लाख लोगों को नौकरी देने की भी घोषणा की।
वित्तमंत्री ने बताया की बजट में कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी और क्या- क्या महंगा होग। आइए जानते हैं इन घोषणाओं के चलते क्या-क्या होगा सस्ता और महंगा।
ये वस्तुएं होंगी सस्ती -
लेदर गुड्स,
कपड़े
खेती का सामान,
पैकेजिंग के डिब्बे,
मोबाइल फोन चार्जर
जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे
कट और पॉलिश्ड डायमंड
ये वस्तुएं होंगी महंगी -
कैपिटल गुड्स
सभी इंपोर्टेड गुड्स
विदेशी छाता