Diwali 2024: कल है दिवाली, लक्ष्मी पूजन के निकले 3 शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और उपाय

कल है दिवाली, लक्ष्मी पूजन के निकले 3 शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और उपाय
Diwali 2024: दिवाली को लेकर काफी दुविधा ये थी कि यह त्यौहार 31 अक्टूबर को है या फिर 1 नवंबर को है l लेकिन अब यह कन्फर्म हो गया कि दिवाली कल की है l

Diwali 2024: दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है l इसे प्रकाश का त्योहार भी माना जाता है l दिवाली इस बात का प्रतीक है कि ज्ञान और अच्छाई हमेशा अज्ञानता और बुराई पर विजय प्राप्त करती है l देशभर में दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है l जो धन और ऐश्वर्य की देवी है l दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन भारत वासियों के लिये बहुत ही खास होता है l लक्ष्मी पूजन हर साल अलग अलग शुभ मुहूर्त पर किया जाता है l इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के तीन शुभ मुहूर्त निकले हैं l जिसमें आप पूजा कर सकते हैं l जानिये क्या है तीनों शुभ मुहूर्त l

ज्योतिष के अनुसार निकले तीन शुभ मुहूर्त

ज्योतिष के अनुसार अगर बात करे तो तीन शुभ मुहूर्त निकले हुए हैं l पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल का है l यह दिवाली के दिन शाम 5 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 11 मिनट तक है l दूसरा शुभ मुहूर्त वृषभ काल का है l यह शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक है l वहीं तीसरा शुभ मुहूर्त निशिता काल का है l यह रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 21 बजकर 31 मिनट तक है l इन तीनों शुभ मुहूर्त में आप लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं l

कैसे करें पूजा

दिवाली पर माँ लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सबसे पहले उनके मुख्य द्वार पर रंगोली बनाए l uske baad चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर उसपे गणेश लक्ष्मी को स्थापित करें l दिवाली पर धन की पूजा भी होती है इसीलिए कुबेर की तस्वीर भी साथ रखे l उसके बाद पूजा के थाल में फूल, रंगोली, चंदन, दीपक, अक्षत, रोली और प्रसाद रख कर उनकी पूजा करे l पूजा के दौरान लक्ष्मी मंत्र और कुबेर मंत्र का जाप भी कर सकते हैं l पूजा के बाद भोग लगाएं l इस दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है l पूजा के बाद पूरे घर में दीपक जलाएं l

Tags

Next Story