कर्नाटक कांग्रेस में फूट आई सामने, डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया को लेकर की टिप्पणी, बताया डरपोक सीएम
बेंगलुरु /वेबडेस्क। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बने अभी कुछ महीने ही बीते है की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच तालमेल बिगड़ने की खबर सामने आने लगी है। इसी बीच डीके शिवकुमार की मुख्यमंत्री को लेकर एक टिप्पणी ने प्रदेश कांग्रेस से लेकर दिल्ली हाईकमान तक को सकते में ला दी या है।
डीके शिवकुमार ने कहा है, 'जब सिद्धारमैया पिछली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने डर के चलते एक प्रोजेक्ट को रोक दिया था, मैं होता तो उसे पूरा करता।' शिवकुमार ने बेंगलुरु के संस्थापक केंपेगौड़ा की जयंती के मौके एक कार्यक्रम में यह बयान दिया।शिवकुमार ने कहा, 'कई लोगों ने राज्य में टनल और फ्लाइओवर बनाने के सुझाव दिए। 2017 में, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पिछली सरकार में वह स्टील ब्रिज बनाना चाहते थे, लेकिन राज्य में इसको लेकर जमकर बवाल हुआ।मुख्यमंत्री विरोध प्रदर्शन से डरे हुए थे और इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को नहीं होने दिया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के शोर के आगे घुटने टेक दिए। अगर उनकी जगह मैं होता तो ऐसा न करता और प्रोजेक्ट को पूरा करवाता।'
प्रियांक खड़गे ने दिया बयान -
शिवकुमार की इस टिप्पणी के बाद कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि ‘मैं नहीं कहूंगा कि सिद्धारमैया डर गए थे। मुख्यमंत्री लोगों के परवाह करते हैं, उनके विचारों का सम्मान करते हैं। कई बार गलत बातें फैल जाती हैं और इसकी वजह से अच्छे फैसले रोकने पड़ते हैं। मुझे लगता है कि डिप्टी सीएम भी यही कहना चाहते थे।’
मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान -
शिवकुमार का ये बयान कर्नाटक कांग्रेस में फूट के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि चुनाव में बहुमत मिलने के बाद शिवकुमार मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे थे लेकिन हाईकमान ने सिद्धारमैया को कमान सौंप दी थी। सके बाद से ही दोनों नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाते है