UPPSC Protest: PCS Pre और RO-ARO परीक्षा पर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स को मिला दृष्टि IAS का साथ, जानें क्या कहा

PCS Pre और RO-ARO परीक्षा पर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स को मिला दृष्टि IAS का साथ, जानें क्या कहा
X
UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी पीसीएस और आरो- एआरओ परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के सपोर्ट में दृष्टि आईएएस ने पोस्ट किया है l

UPPSC Protest: यूपीपीएससी के PCS Pre और RO-ARO की परीक्षा को दो दिन मे कराने के आयोग के फैसले के विरोध में प्रयागराज में स्टूडेंट्स लगातार दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं l यह प्रदर्शन अब न सिर्फ प्रयागराज तक बल्कि लखनऊ और बाकी शहरों में भी शुरू हो गया है l प्रयागराज में स्टूडेंट्स संघ लोक सेवा आयोग के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं l बता दे कि इस मामले को लेकर प्रयागराज डीएम और पुलिस कमिश्नर ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कई दौर की बातचीत भी की है लेकिन अभी तक उसका कुछ परिणाम नजर आता हुआ नहीं दिखाई दिया l परीक्षा डेट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने यह भी कहा कि चाहे जो भी हो जाए वो अपनी मांग को लेकर जरा सा भी पीछे नहीं हटेंगे चाहे परिस्थिति कैसी भी हो l

दृष्टि IAS ने किया छात्रों का समर्थन

छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है l इस मामले को लेकर अब दृष्टि आईएएस संस्थान ने भी अपना समर्थन छात्रों को लेकर दिखाया है l उन्होंने इसको लेकर एक पोस्ट जारी किया l अपने पोस्ट ने उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश लोक सेवा परीक्षा के नए फॉर्मेट के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में विद्यार्थियों की चिंता और मांग जायज है l यह पूरी तरह न्यायसंगत है कि प्रिलिम्स की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित हो और विद्यार्थियों को नॉर्मलाइजेशन के भय से मुक्ति मिले l"

निर्णय प्रक्रिया में छात्रों की बनाई जाये भागेदारी

दृष्टि आईएएस ने इस मामले को लेकर कहा कि आयोग इस परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय करे उसमे छात्रों की भागेदारी होनी बहुत जरूरी है l कोचिंग संस्थान ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि जो छात्र आगे चलकर प्रशासन चलाएंगे क्या वे अभी एक समस्या के समाधान में हिस्सेदार नहीं हो पाएंगे? यह अभी से तय होना अभी से जरूरी है l

Tags

Next Story