ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन करेगी छंटनी, 18 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन करेगी छंटनी, 18 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट
X

नईदिल्ली। दुनिया में मंदी के बादल मंडराने लगे हैं। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने नये साल में अपने कर्मचारियों की छंटनी की योजना को बढ़ाकर करीब दोगुना कर दिया है। कंपनी ने करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक नोट में कहा कि प्रभावित कर्मियों को 18 जनवरी से इसकी सूचना दी जाएगी। इस बार कंपनी के सीईओ ने खुद सामने आकर कहा कि लागत घटाने के लिए करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी।अमेजन के सीईओ ने अपने कर्मचारियों को भेजे नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है। इसके लिए जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, उन्हें 18 जनवरी से इसकी सूचना मिलनी शुरू हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यह छंटनी कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की करीब 6 फीसदी रहेगी। अमेजन में फिलहाल कॉरपोरेट वर्कफोर्स के तौर पर तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं।

Tags

Next Story