अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, लोग डर से घरों के बाहर आए
X
By - स्वदेश डेस्क |5 Feb 2022 12:00 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली।जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता मापी गई।
जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान का बॉर्डर था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। अफ़ग़ानिस्तान के हिंद्कुश क्षेत्र से लेकर दिल्ली तक धरती कांपने से लोगों में दहशत बढ़ गई। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।दिल्ली -एनसीआर में करीब 15 से 20 सेकंड तक धरती में कंपन हुई। वहीँ जम्मू कश्मीर में काफी देर तक तेज झटके महसूस हुए। फिलहाल अब तक कहीं से भी किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
Next Story