शराब घोटाले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, मनीष सिसोदिया के PA को किया गिरफ्तार
X
By - स्वदेश डेस्क |5 Nov 2022 10:42 AM
Reading Time: नईदिल्ली।दिल्ली सरकार के शराब घोटाले में ईडी दबिश बढ़ती जा रही है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पीए देवेंद्र शर्मा के ईडी ने छापेमारी की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी है।
इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.
भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
उन्होंने ट्वीट कर कहा, झूठी एफआईआर कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली, लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की रेड करी, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गए हैं।
Next Story