Maharashtra News: EVM पर सवाल उठाने वालों को एकनाथ शिंदे ने दिया करारा जवाब, कहा- गुमराह करना बंद करें
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को इस बार जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है l जिसके बाद पूरी पार्टी ईवीएम पर सवाल उठा रही है l विपक्ष की तरफ़ से बार बार यही कहा जा रहा है कि ईवीएम मशीन में गडबड़ी की गई है l जिसकी वजह से उनकी महाराष्ट्र में कम सीट आई है l विपक्ष के इस तरह ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर हमला बोला है l उन्होंने विपक्ष पर यह आरोप भी लगाएं है कि वो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं l
विपक्ष जीते तो ईवीएम सही- एकनाथ शिंदे
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब विपक्ष चुनाव जीतता है तो ईवीएम में कोई भी गडबड़ी नहीं रहती l लेकिन जब विपक्ष हारता है तो मशीन पर सवाल उठाए जाते हैं l तब मशीन खराब हो जाती है l एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि ये कोई तरीका नहीं है l विपक्ष को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए कि उन्हें हार मिली है l शिंदे ने आगे कहा कि जनता ने महा विकास अघाड़ी को हराकर यह साबित कर दिया कि वो घर बैठने वालों को वोट नहीं देती l
विपक्ष को विलाप नहीं करना चाहिए- शिंदे
एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में महायुति को 2.48 करोड़ वोट मिले जोकि 43.55 प्रतिशत है l जबकि एमवीए को उस समय 2.5 करोड़ वोट मिले जोकि 43.71 प्रतिशत है l लेकिन फिर भी विपक्ष को 31 सीटें मिली थी और महायुति को 17 सीटें ही मिली थी l जिसके बाद उन्होंने आगे कहा कि इस हिसाब से तो हमे कहना चाहिए कि ईवीएम में गडबड़ी है l शिंदे ने आगे कहा कि लोकतंत्र में भ्रम पैदा करना अच्छा नहीं है l जनता ने हमारे काम के लिए वोट दिया है l इसीलिए विपक्ष को विलाप करना बंद कर देना चाहिए l