रैली और रोड शो के बिना होगा चुनाव प्रचार, आयोग ने 22 जनवरी तक लगाई रोक

रैली और रोड शो के बिना होगा चुनाव प्रचार, आयोग ने 22 जनवरी तक लगाई रोक
X

नईदिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना सक्रमण का असर चुनावों पर नजर आने वाला है। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावी रैलियों और रोड शो पर 22 जनवरी तक रोक लगा दी है। राजनीतिक रैलियों में प्रतिबंध को लेकर चुनाव आयोग ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ कई बैठकें कीं। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कोरोना से सुरक्षा के साथ चुनाव कराने के लिए रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाने का आदेश पारित किया गया।

आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनावी रैलियों, जनसभाओं और रोड शो पर 22 जनवरी तक पाबंदी रहेगी। इससे पहले आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी राज्यों में रैलियों, जनसभाओं और रोड शो पर रोक लगाई थी।हालांकि, आयोग ने अपने ट्वीट में राजनीतिक दलों को इनडोर हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठक करने की अनुमति दी है। इसके साथ ही राजनीतिक दल 300 लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुये बैठक बुला सकते हैं।आयोग ने राज्यों और जिला प्रशासन को कोरोना वायरस से बचाव के लिये तय दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।

Tags

Next Story