Engineer Baba viral: महाकुंभ से चर्चा में ये इंजीनियर बाबा, डिप्रेशन के बाद पकड़ी अध्यात्म की राह, जाने कहानी

सोशल मीडिया पर महाकुंभ से एक आईआईटी बाबा की चर्चा हो रही हैं जो फर्राटेदार अंग्रेजी के बड़े यंग बाबा लग रहे हैं।

Mahakumbh 2025: इन दिनों उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का महाकुंभ चर्चा में है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ खत्म होगा। यहां पर महाकुंभ में बड़ी संख्या में नागा साधु और संत पहुंचे है तो वहीं स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी रोजाना देखने के लिए मिल रही है। इस बीच ही सोशल मीडिया पर एक आईआईटी बाबा की चर्चा हो रही हैं जो फर्राटेदार अंग्रेजी के बड़े यंग बाबा लग रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इंजीनियर बाबा

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर आईआईटी, मुंबई से इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह की चर्चा हो रही है।अब दुनिया के मोह-माया से दूर हैं और वे बाबा बनकर जिंदगी के सत्य को जानने की दिशा में चल पड़े हैं। जिन लाखों-करोड़ों लोगों ने 'इंजीनियर बाबा' का वायरल वीडियो देखा, वह देखता ही रह गया। वे किसी अखाड़े से नहीं जुड़े हैं बल्कि खुद ही मोक्ष की प्राप्ति के लिए अध्यात्म से जुड़े हैं।

इंजीनियर बाबा ने बताई कहानी

मीडिया से बात करते हुए इंजीनियर बाबा अभय सिंह ने बताया कि आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेने के बाद उन्हें भी भविष्य को लेकर काफी चिंता हुई और जानने की कोशिश की कि आखिर आगे क्या करना है। इस दौरान, वह भारी डिप्रेशन में भी आ गए। उन्होंने कहा, ''मैं बहुत डिप्रेशन में आ गया था, नींद नहीं आती थी। यह जानने की कोशिश करता रहता था कि आखिर दिमाग क्या है, मुझे नींद क्यों नहीं आ रही हैं। यही सब जानने के लिए साइक्लोजी की भी पढ़ाई की। बाद में इस्कॉन और कृष्ण भगवान के बारे में भी जाना।''मैं किसी मत से जुड़ा हुआ नहीं हूं, कोई साधु-महंत भी नहीं हूं, मोक्ष पाने के लिए बीच में आने वाली हर दिक्कतों को दूर करना है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं बाबा

आपको बताते चलें कि,इंजीनियर बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने पहले ही प्रयास में आईआईटी का एंट्रेंस पास कर लिया था। उन्होंने अपनी कहानी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस की डिग्री हासिल की है तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है।

Tags

Next Story