South Indian Cafe: नोएडा के इन कैफे में ले आप साउथ इंडियन फूड का मजा, स्वाद ऐसा कि बन जाएगा आपका दिन

नोएडा के इन कैफे में ले आप साउथ इंडियन फूड का मजा, स्वाद ऐसा कि बन जाएगा आपका दिन
X
आज हम आपको नोएडा के कुछ खास साउथ इंडियन कैफे के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां पर आपको इडली, डोसा के साथ कई प्रकार की साउथ इंडियन डिशेज खाने के लिए मिलेगी।

South Indian Cafe in Noida: नोएडा में घूमने के लिए वैसे तो कई जगहें है लेकिन खाने की बात शहर की अहमियत को बढ़ा देते हैं। साउथ इंडियन शौकीन के लिए भी नोएडा काफी अच्छा है यानि वैरायटी के साथ आपको खाने का बेहतरीन स्वाद मिलेगा। आज हम आपको नोएडा के कुछ खास साउथ इंडियन कैफे के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां पर आपको इडली, डोसा के साथ कई प्रकार की साउथ इंडियन डिशेज खाने के लिए मिलेगी। यानी कम कीमत के साथ आपको बेहतरीन स्वाद मिलने वाला है।

नोएडा के इन कैफे से ले साउथ इंडियन फूड का मजा

साउथ इंडियन खाने के लिए आप नोएडा के इन कैफे में आ सकते हैं चलिए जानते हैं उनके बारे में।

कार्नाटिक कैफे (Carnatic Cafe Noida)

नोएडा में आप इस कैफे में साउथ इंडियन कुजीन ट्राई करने के लिए आ सकते हैं। यहां आपको ऑथेंटिक साउथ इंडियन फूड के साथ-साथ एकदम फ्रैश फ्रूट जूस और नारियल पानी भी मिलता है. इसके अलावा यहां की फिल्टर कॉफी आपके स्वाद को बढ़ा देगी। इस कैफे तक पहुंचने के लिए आप नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित मैक्स टावर्स जाना होगा. ये कैफे ग्राउंड फ्लोर पर है और सुबह 9 बजे खुल जाता है।

लक्ष्मी कॉफी हाउस (Laxmi Coffee House Noida)

नोएडा में आपको बेस्ट साउथ इंडियन फूड के लिए इस कैफे का मजा लेना चाहिए। यह कैफे दरअसल नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है और अपने साउथ इंडियन फूड के लिए खूब मशहूर है. इसके अलावा यहां कि फिल्टर कॉफी भी काफी फेमस है।इस कैफे में 30 रुपये से नाश्ता मिलना शुरू हो जाता है. लक्ष्मी कॉफी हाउस सुबह 9:30 बजे के बाद खुलता है और रात 10:30 बजे बंद होता है. ऐसे में आप फैमली के साथ इस कैफे जाने का प्लान बना सकते हैं।

कैफे अथ्येका (Cafe Athyeka Noida)

नोएडा में आप इस कैफे को विजिट करना नहीं भूले। खाने के साथ आपको यहां की खूबसूरती और वातावरण अच्छे लगेंगे। ऐसे में खाने का इंतजार करने के दौरान आप यहां अपने पार्टनर या फैमली के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी खिंचवा सकते हैं. कैफे अथ्येका जाने के लिए आपको नोएडा के सेक्टर 144 जाना होगा. ये कैफे रात 11 बजे तक खुला रहता है।

Tags

Next Story