EPFO Update: EPFO ने UAN लिंक करने की बढ़ाई तारीख, पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि यानि EPFO को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं जहां पर UAN लिंक करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय कर दी है। ELI योजना के तहत कर्मचारियों को फायदा दिया गया है।नियोक्ताओं से कहा गया है कि सभी नए कर्मचारियों का UAN और बैंक खाता समय पर अपडेट करें, इससे कर्मचारियों को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों के लिए शुरू की गई ELI योजना
आपको बताते चलें कि, नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए ELI योजना की शुरुआत की गई है जिसका फायदा लेने के लिए नई नौकरियां बढ़ाना और कर्मचारियों व नियोक्ताओं को मदद देना है, इसके तहत पहली बार नौकरी पाने वालों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा। कर्मचारियों के लिए UAN और आधार लिंक करना जरूरी है, ताकि योजना का फायदा मिल सके।
हर क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलेगा योजना का फायदा
आपको बताते चलें कि, हर क्षेत्र में कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा...
योजना A: पहली नौकरी वालों के लिए
योजना A उन लोगों के लिए है, जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं. इसमें कर्मचारियों को 15,000 रुपए तक की सैलरी तीन किश्तों में दी जाएगी. यह पैसा सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में जाएगा. यह योजना नए लोगों को नौकरी में शामिल करने और उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है
योजना B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए
योजना B मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार बढ़ाने के लिए है. इस योजना में नियोक्ता और नए कर्मचारियों को EPFO योगदान पर इंसेंटिव मिलेगा. यह लाभ चार साल तक मिलेगा. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नई नौकरियां देने और उत्पादन बढ़ाने के लिए यह योजना फायदेमंद है।
योजना C: ज्यादा रोजगार के लिए
योजना C सभी क्षेत्रों के नियोक्ताओं के लिए है. इसमें हर नए कर्मचारी पर सरकार नियोक्ता को 3,000 रुपए प्रति माह देगी. यह मदद दो साल तक मिलेगी. इस योजना से नियोक्ता ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख सकेंगे. 1 लाख रुपए तक की सैलरी वाले कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं. EPFO का कहना है कि 15 दिसंबर 2024 तक UAN और आधार लिंक जरूर करा लें, ताकि कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।