Ex IAS Officer Puja Khedkar: 5 सितंबर तक नहीं होगी गिरफ़्तारी, जानिए हाई कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला
पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को आज हाई कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है l उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है l दरअसल पूजा खेडकर के ऊपर ये आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी पहचान बनाकर इस परीक्षा को लिमिट से ज्यादा बार दिया है l इस मामले में यूपीएससी भी कड़ी जांच कर रहीं है l यूपीएससी ने उनकी आईएएस की सदस्यता रद्द कर दी है l साथ ही ये भी कहा कि भविष्य की होने वाले वाली सारी परीक्षाओं से उन्हें वंचित किया जाता है l
पूजा खेडकर ने सारे आरोपों को किया खारिज
पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है l उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी तरह का गलत काम नहीं किया है l मैंने अपनी कोई पहचान नहीं छुपाई है l मुझ पर जो भी आरोप लग रहे है मैं उसका खंडन करती हूं l बाकी बात रही जांच की तो उन्होंने कहा की यूपीएससी के पास कोई अधिकार नहीं है मुझे अयोग्य घोषित करने का l मुझ पर जो भी कारवाई हो वो सिर्फ केंद्र सरकार कर सकती है l मैंने 2012 से 2022 तक ना तो अपना नाम बदला है और ना ही अपनी पहचान छुपाई है l
यूपीएससी ने खारिज की सदस्यता
पूजा खेडकर के मामले को देखते हुए यूपीएससी ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है l साथ ही उन्होंने पूजा खेडकर की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि अभी उनसे पूछताछ करना बाकी है l ताकि उन लोगों का भी पता चल सके जो ऐसा काम करते है l पूजा खेडकर के इस मामले को लेकर जमानत याचिका डाली हुई थी जो अब खारिज कर दी है l साथ ही आज कोर्ट मे सुनवाई के समय यह कहा गया कि फ़िलहाल 5 सितंबर तक कोई गिरफ्तारी नहीं होगी l